फुंगनीधार में फंसे न्यूजीलैंड के पैराग्लाइडर को हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू,
हिमाचल प्रदेश में तीन पैराग्लाइडर कुल्लू-मनाली के बीच एक पहाड़ी पर फंस गए है। इनमें से एक को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है। जबकि दो अभी भी फंसे हुए हैं। जिन्हें भी रेस्क्यू किया जाएगा ।कांगड़ा जिले के बीड़ से मनाली आ रहे तीन पैराग्लाइडर कुल्लू-मनाली के बीच एक पहाड़ी पर फंस गए। इसमें शुक्रवार दोपहर बाद न्यूजीलैंड के एक पैराग्लाइडर को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है। तीनों पैराग्लाइडरों ने पिछले कल बीड़ से मनाली की लिए उड़ान भरी थी इस दौरान में है फुंगनीधार की पहाड़ी में फंस गए थे।दो और पैराग्लाइडर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश जारी’
इसकी सूचना मिलने के बाद मनाली स्थित पर्वतारोहण संस्थान की 10 सदस्य टीम भी उसको रेस्क्यू करने गई थी। मगर पहाड़ी पर चट्टानों के बीच फंसे इस विदेशी पैराग्लाइडर को निकालने के लिए निजी हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। पर्वतारोहन संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने कहा कि हेलीकॉप्टर के द्वारा निकाल कर उसे एयरपोर्ट भुंतर में उतर गया। बाद में उसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि यूके और ऑस्ट्रेलिया के दो और पैराग्लाइडर फंसे हुए हैं। जिनको निकालने की कोशिश की जा रही है।


