सोलन, बद्दी, मंडी, पालमपुर को नगर निगम (एमसी) बनाने की प्रक्रिया फिलहाल रुक गई है। हिमाचल में अभी शिमला और धर्मशाला के रूप में 2 नगर निगम हैं। लेकिन चार और नगर निगम को बनाने को लेेेकर लोग लामबंद थे लेेेकिन सरकार ने इस प्रक्रिया को अभी बस्ते में डाल दिया है। लोगों के चौतरफा विरोध के चलते सरकार ने ये निर्णय लिया है।