Third Eye Today News

फाइनल आज,भारत बनाम न्यूजीलैंड में होगी जबरदस्त भिड़ंत

Spread the love

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की मेजबानी के लिए तैयार है। रविवार को भारत और न्यूजीलैंड खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे और इनमें से किसी एक को चैंपियन का टैग मिलेगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ताकत विराट, गिल और वरुण बने हुए हैं। वहीं, कीवी टीम का भरोसा विलियम्सन, रचिन और सेंटनर पर टिका हुआ है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय है, जबकि न्यूजीलैंड ने एक मैच गंवाया है। कीवी टीम को भारत ने 44 रन से हराया था। बता दें कि 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हुई थी। आठ टीमों के बीच 14 मुकाबलों की टक्कर के बाद फाइनलिस्ट का फैसला हुआ। भारत तीसरी बार इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेगा, तो न्यूजीलैंड की नजरें दूसरे खिताब पर होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले पिच को लेकर काफी चर्चा है। पाकिस्तान में हुए मैचों में काफी रन बन रहे हैं। दूसरी तरफ यूएई की पिच धीमी रही है और स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल उसी पिच पर होगा, जिसपर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था। वह पिच बल्लेबाजी के लिए ठीक ठाक थी। हालांकि पाकिस्तान ने धीमी बैटिंग की और मैच हार गई। भारत ने तो 242 रनों का लक्ष्य 42वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।

भारत— रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड— मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, विल ओ रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।

भारत की ताकत
कोहली-गिल के शतक, अय्यर शानदार फॉर्म में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लय में है। विराट कोहली और शुभमन गिल टूर्नामेंट में एक-एक शतक बना चुके हैं। श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं। हार्दिक पांड्या भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉर्म साबित कर चुके हैं। टॉप-5 बल्लेबाजों में विराट कोहली 217 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। अय्यर और गिल भी 150 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

मोहम्मद शमी-वरुण चक्रवर्ती को 5-5 विकेट
भारतीय टीम के गेंदबाज इस टूर्नामेंट में अब तक 37 विकेट ले चुके हैं। इनमें 16 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए, जबकि 21 विकेट स्पिनर्स के खाते में आए हैं। मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती एक मैच में 5-5 विकेट ले चुके हैं। टॉप-5 गेंदबाजों की बात करें, तो इसमें भारत के दो गेंदबाज शामिल हैं। शमी आठ और वरुण सात विकेट हासिल कर चुके हैं।

दुबई की कंडीशंस का फायदा
भारत को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रास आ रही है। टीम ने अपने सभी मुकाबले इसी मैदान पर खेले हैं। सभी खिलाड़ी मैदान की परिस्थितियों से परिचित हैं। ऐसे में फाइनल में टीम इंडिया को दुबई की धीमी पिच का फायदा मिल सकता है।

न्यूजीलैंड की स्ट्रेंथ
चार कीवी बल्लेबाजों ने लगाए पांच शतक न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी कमाल के फॉर्म में है। रचिन रविंद्र दो शतक बना चुके हैं, जबकि केन विलियम्सन, टॉम लैथम और विल यंग के नाम एक-एक शतक है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र (226 रन) टॉप स्कोरर में नंबर-2 पर हैं।

मैट हेनरी टॉप विकेट टेकर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी टूर्नामेंट में 10 विकेट ले चुके हैं। वह टॉप विकेट टेकर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। मैट हेनरी भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में पांच विकेट झटके थे।

दुबई में भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव
न्यूजीलैंड की टीम के पास भारत के खिलाफ दुबई की पिच पर खेलने का अनुभव है। पिछले मुकाबले में टीम 44 रन से हार गई थी। ऐसे में टीम फाइनल में बेहतर रणनीति के साथ उतरेगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक