फांसी के डर से निर्भया के दोषियों ने छोड़ा खाना- पीना, वजन भी घटा

निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी होने की अटकलें तेज हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द फांसी की खबर से चारों दोषी भी खौफ में हैं। खबरों की मानें तो फांसी को लेकर डरे आरोपियों ने खाना-पीना छोड़ दिया है और उनका वजन भी घट गया है। फांसी के कयास इसलिए भी लगाए जा रही है क्योंकि चारों दोषी तिहाड़ जेल में है और जेल प्रशासन 24 घंटे उन पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं तिहाड़ जेल ने बक्सर से 10 नए फंदे तैयार करने को भी कहा है।

उधर तिहाड़ जेल का माहौल कुछ बदला-बदला-सा है और माना जा रहै है कि यहां बंद चारों दोषियों (अक्षय, मुकेश, विनय और पवन) को फांसी की भनक लग गई है इसलिए उनमें घबराहट है। चारों ने कल से ठीक से खाना भी नहीं खाया। किसी भी दोषी को कोई दवा नहीं दी गई है, लेकिन इन्हें तरल पदार्थ और ठोस भोजन इस तरह से दिया जा रहा है कि इनका रक्तचाप सही रहे।


