फल वितरण एवं जागरूकता रैली के साथ होगा विश्व रेडक्राॅस दिवस का शुभारंभ – मनमोहन शर्मा

Spread the love

सोलन में  विश्व रेडक्राॅस दिवस का शुभारम्भ फल वितरण एवं जागरूकता रैली के साथ होगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन एवं ज़िला रेडक्राॅस समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने दी। मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस वर्ष विश्व रेडक्राॅस दिवस का आयोजन राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय विषयों के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर जहां ‘ड्रग फ्री हिमाचल’ विषय के साथ विशेष रूप से युवा पीढ़ी को विभिन्न मादक द्रव्यों से दूर रहने की दिशा में जागरूक किया जा रहा है, वहीं ‘एवरीथिंग वी डू क्मज फ्राॅम द हार्ट’ विषय के माध्यम से जन-जन को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया जा रहा है। 

ज़िला रेडक्राॅस समिति के अध्यक्ष ने कहा कि विश्व रेडक्राॅस दिवस का शुभारम्भ क्षेत्रीय अस्पताल सोलन एवं कुष्ठ रोग निवारण अस्पताल लोहांजी में फल वितरण के साथ किया जाएगा। इसके उपरांत, पुराना उपायुक्त कार्यालय सोलन से प्रातः 11.00 बजे से एक जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी। यह जागरूकता रैली लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तक आयोजित होगी। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को रेडक्राॅस समिति के कार्यों से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में रेडक्राॅस समिति सराहनीय कार्य कर रही है। समिति का उद्देश्य जन-जन को रेडक्राॅस की गतिविधियों में सम्मिलित करना है ताकि आपदा अथवा दुर्घटना के समय पीड़ित तक त्वरित सहायता पहुंच सके। 

मनमोहन शर्मा ने बताया कि इसी दिन रैली के आयोजन के उपरांत विश्राम गृह सोलन में ज़रूरतमंद दिव्यांगों को व्हील चेयर एवं बैसाखी इत्यादि का वितरण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ही विश्व रेडक्राॅस दिवस के संदर्भ में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन एल.आर. इंस्टीटयूट ऑफ फार्मेसी सोलन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।  मनमोहन शर्मा ने ज़िला रेडक्राॅस समिति के सभी आजीवन तथा सक्रिय सदस्यों से आग्रह किया कि विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर आयोजित रैली में भाग लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक