फर्जी वाहन पास बनाकर कर रहे थे इस्तेमाल, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
जिला सोलन में पुलिस ने आवागमन के लिए जारी किए कर्फ्यू पास का जाली तरीके से बनाने को लेकर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यही नहीं पुलिस ने दोपहिया वाहन को जब्त कर दिया है। मामला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन का है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरोटीवाला थाना के तहत बीबीएन के ठाणा गांव में स्थित एक कंपनी को जारी किए पास से छेड़छाड़ करते हुए दूसरे बाइक के लिए जाली पास बनाया है। इसमें कंपनी का एक अकाउंटेंट और एक मैनेटेंनेस हेड शामिल है।
पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उद्योग के वाहन के लिए जारी किए पास की जाली प्रति बनाकर दूसरे बाइक पर इस्तेमाल हो रही थी, जिसे पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने न केवल वाहन जब्त किया है, अपितु धोखाधड़ी सहित सरकार और डीएम के आदेशों की अवहेलना करने पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।