प्रेस विज्ञप्ति भारत की जनवादी नौजवान सभा, सोलन…

Spread the love

अखिल भारतीय नौजवान सभा (DYFI) जिला कमेटी सोलन ने जिलाधीश कार्यालय के मध्यम् से रक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया।यह ज्ञापन सेना भर्ती में लागू की गई अग्निपथ योजना के दुष्परिणामों व इस योजना को वापस लेने के बारे में दिया गया । पिछले दिनों में भारत सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए एक नई “Tour of Duty”  योजना जिसका नाम “अग्निपथ” रखा गया लायी गई है। जिससे भारतीय सेना का ठेकाकरण व युवाओं के भारतीय सेना में स्थाई रोजगार व सेना में भर्ती होकर देश सेवा के अवसर को खत्म किया गया है। भारतीय सेना द्वारा सैनिकों के एक नए बैच को लेने के लिए किसी भी भर्ती अभियान का संचालन किए दो साल से अधिक समय हो गया है, जबकि सेना से सेवानिवृत्त होने वाले सैनिकों की संख्या में कमी नहीं हुई है, जैसा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा सूचित किया गया है। इस सब के बीच भारत सरकार ने ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की जिसके माध्यम से युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती किया जाएगा। लेकिन क्या इस कदम से देश के युवाओं की समस्याएं हल हो जाएंगी? जवाब होगा नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि सरकार को अगले डेढ़ साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करनी है। लेकिन भाजपा नेतृत्व द्वारा पूर्व में किए गए वादों के विस्तार में इस घोषणा को देखने से यह भी एक अस्पष्ट बयान लगता है न कि कोई मिशन या योजना।

भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए एक प्रतिष्ठित संस्था होने के साथ-साथ हर साल लाखों लोगों को रोजगार देने का एक माध्यम भी है। पिछले वर्षों में भर्ती के आयोजन में विफलता न केवल भारतीय सेना के संचालन के लिए एक जोखिम था, बल्कि इन छात्रों और युवा उम्मीदवारों के लिए भी बहुत अनुचित था जो वर्षों से तैयारी कर रहे हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं। अब अग्निपथ योजना की घोषणा के माध्यम से कैबिनेट की दिलचस्पी सशस्त्र बलों में भी संविदात्मक नौकरियों को शुरू करने में है। अग्निवीर (नए रंगरूटों के लिए कार्यकाल) को संबंधित सेवा अधिनियमों के तहत केवल 4 वर्ष की अवधि के लिए नामांकित किया जाएगा। हालांकि रंगरूटों को एकमुश्त ‘सेवानिधि’ पैकेज का भुगतान किया जाएगा, जिसमें वेतन का एक हिस्सा शामिल होता है जो उनसे वापस लिया जाएगा और एक हिस्सा सरकार द्वारा योगदान दिया जाएगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ग्रेच्युटी और पेंशन लाभ के लिए कोई अधिकार नहीं होगा। किसी भी क्षेत्र में कार्यबल के संविदाकरण को उन अधिकारों के लिए खतरे के रूप में देखा जाना चाहिए जिनकी गारंटी किन्ही भी श्रमिकों को दी जानी चाहिए। सशस्त्र बलों के मामले में, एक नौकरी जिसके लिए वर्षों के प्रशिक्षण और दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है, संविदाकरण से न केवल बलों की गुणवत्ता में गिरावट आएगी, साथ ही रंगरूटों के अधिकार भी सवालों के घेरे में होंगे।

इस ज्ञापन के माध्यम से भारत की जनवादी नौजवान सभा ने मांग उठाई कि

1. TOD यानी टूर ऑफ ड्यूटी को तुरंत निरस्त किया जाए।

2. पुरानी भर्ती प्रक्रिया को पुनः बहाल किया जाए।

3. 2019-20 में जिन छात्रों के ग्राउंड व मेडिकल क्लियर हुए हैं उनकी तुरंत परीक्षा करवाई जाए।

4. दो साल में कोरोना की वजह से भर्ती न होने के कारण ओवरएज हुए छात्रों को आयु सीमा में छूट दी जाए।

इस प्रकार इस ज्ञापन के माध्यम से भारत की जनवादी नौजवान सभा ने देश में युवाओं के कल्याण के साथ-साथ सशस्त्र बलों की अखंडता को ध्यान में रखते हुए घोषित योजना को तत्काल वापस लेने और भर्ती का संचालन करने की मांग की है जैसा कि सशस्त्र बलों की गरिमा सुनिश्चित करने के लिए होता आया है। इस मौके पर राकेश, अंकित, भुमित, कृष्णा सहित अन्य लोग सम्मिलित रहे ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक