केंद्र सरकार ने कृषि पर आधारित तीनो कानूनो को वापस लेने की घोषणा की है तब से सरकार के प्रति लोगों की आशायें और ज्यादा बढ़ती हुई नजर आने लगी हैं। कोई मृतक किसानों के परिजनों के लिये मुआवजा माँग रहा है तो कोई किसानों पर हुये मुकदमे वापस लेने की बात कर रहा है। तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी लखीमपुर हिंसा कांड में न्याय की माँग की है। उन्होंने इस बाबत प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है।
