प्रसूता मौत मामला: आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा- विवेक शर्मा
बंगाणा (नीना)। कांग्रेस नेता विवेक शर्मा जोनल अस्पताल ऊना में डॉक्टरों की लापरवाही से हुई प्रसूता की मौत पर शोक में डूबे परिवार को सांत्वना देने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत बीहड़ू गाँव में पहुँचे। इस दौरान विवेक शर्मा शोक में डूबे परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी। वहीं आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में न लाए जाने और उन्हें न्याय न मिलने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही। इसी दौरान मृतका के पति ने रूआँसे स्वर में सारी आप-बीता सुनाई और पत्नी की मौत का जिम्मेवार डॉक्टरों को ठहराया क्योंकि परिवार के सदस्यों के बार-बार बुलाने पर डॉक्टर उनकी पत्नी को देखने बार्ड में नहीं पहुँचे थे। इतना ही नहीं पत्नी की मृत्यू के उपरान्त भी कोई भी डॉक्टर उनकी पत्नी को देखने नहीं पहुँचा का भी आरोप रविन्द्र ने डॉक्टरों पर लगाया। परिवार से मिलने के उपरान्त जारी प्रेस ब्यान में विवेक शर्मा ने कहा कि ऊना अस्पताल में हुई ये घटना कोई पहली नहीं है।
Video Player
00:00
00:00