प्रशासन के सहयोग से जल्द बनवाया जाएगा प्रेस क्लब का भवन- पवन ठाकुर

जिला सोलन पत्रकार संघ का जनरल हाउस प्रधान पवन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जनरल हाउस में जिला सोलन पत्रकार संघ के करीब 40 सदस्यों ने भाग लिया। हाउस में पिछले करीब आठ वर्षों से लंबित पड़े प्रेस क्लब भवन निर्माण का मुद्दा उठाया गया। पत्रकारों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि सोलन में शीघ्र ही प्रेस क्लब भवन का निर्माण किया जाए।
बैठक में कहा गया कि संघ के भरसक प्रयासों के बावजूद भी जिला प्रशासन प्रेस क्लब भवन निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। इससे पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। बैठक में पत्रकारों ने कहा कि राजपाल से आग्रह करने के बावजूद इस मसले पर एक कदम आगे नहीं बढ़ाया गया है। जबकि प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए न्यूकथेड़ में (एचआरटीसी वर्कशॉप) के समीप करीब एक बीघा भूमि का चयन कई वर्ष पूर्व कर लिया गया है।
बैठक में सर्वम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि प्रेस क्लब भवन निर्माण को लेकर शीघ्र ही संघ का एक शिष्टमंडल उपायुक्त सोलन से मुलाकात करेगा और प्रेस क्लब भवन निर्माण में तेजी लाने का आग्रह करेगा। आम बैठक में कई अन्य प्रस्ताव भी पारित किया गए,जिनमें जिला सोलन पत्राकार संघ की क्रिकेट लीग को जनवरी माह में करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में छह नए सदस्यों को पत्रकार संघ में शामिल किया गया।
इससे पूर्व जनरल हाउस में पत्रकार पुनित वर्मा की धर्मपत्नी स्वर्गीय शिवानी वर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौक पर जिला सोलन पत्रकार संघ के प्रधान पवन ठाकुर,महासचिव सुखदर्शन ठाकुर,वरिष्ठ उपप्रधान धर्मेंद्र डढ़़वाल,उपध्याक्ष संजय जोशी,कमल जीत चौहान,कोषाध्यक्ष अश्विनी शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान सुमन,अध्यक्ष खेल कमेटी अनुराग शर्मा,संविधान कमेटी अध्यक्ष संजय हिंदवान,अमित डोभाल, भुपेद्र ठाकुर,मोहन चौहान,यशपाल कपूर,प्रताप भारद्वाज, सचिव रीता ठाकुर, धर्मपाल ठाकुर,रविंद्र शर्मा,संयुक्त सचिव अशोक वर्धन,अमरप्रीत सिंह, अशोक शर्मा, अरविंद डबराल,अमित चोपड़ा, मोहित ठाकुर,सुनील कुमार,कमलेश,ललित कश्यप सहित नए सदस्यों ने भाग लिया।

