सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना केस में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सजा सुना दी है. कोर्ट ने भूषण को दोषी मानते हुए 15 सितंबर तक एक रुपये जुर्माना सजा के रूप में जमा करवाने के आदेश दिए हैं. जुर्माना ना चुकाने के एवज में भूषण को तीन महीने की जेल होगी और तीन साल तक प्रैक्टिस पर भी रोक लग जाएगी. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने के बाद कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना का मुक़दमा चलाते हुए दोषी पाया था और आज सुना दी है. हालांकि कोर्ट ने भूषण को माफी मांगने का विकल्प भी दिया था लेकिन प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से इंकार कर दिया था और यही कारण है कि आज उन्हें कोर्ट ने दोषी मानते हुए सजा सुना दी है. अब देखना होगा कि क्या प्रशांत भूषण जुर्माना जमा करवाते हैं या आगे की सजा भुगतने के लिए तैैैयार रहते है।