ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में कला संगम अकादमी शिमला व टिप्पा ग्रुप ने धमाल मचाई । कला अकादमी की पूनम शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के सामने प्रस्तुति देना गौरान्वित करता है ।
पूनम स्क्रिप्ट राइटर व कोरियोग्राफर है । कार्यक्रम की कोरोगरपगी भी उन्होंने की थी । पूनम ने बताया इसके अलावा तिब्बतियन इंस्टिट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.