प्रधानमंत्री मोदी बोले- 2014 से पहले सरकार मायबाप रही, अब सरकार सेवक है

Spread the love


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले अखबार की सुर्खियां होती थीं- लूट और खसूट, भ्रष्टाचार, घोटाले, भाई-भतीजवाद अफसरशाही, अटकी लटकी और फटकी योजनाओं की। आज चर्चा होती है सरकार की योजनाओं की जिनसे कई लोगों का जीवन सुधर गया। सिरमौर से समा देवी कह देती हैं कि हमें ये लाभ मिला है। आज चर्चा होती है दुनिया में, वर्ल्ड बैंक में ईज ऑफ डूइंग बिनजेस की। अब देश की सरकार माईबाप नहीं, सरकार सेवक है। सरकार जीवन में दखल देने के लिए नहीं, जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है।

समा देवी को मकान के लिए मिले डेढ़ लाख
हिमाचल के सिरमौर कि समा देवी से पीएम मोदी ने कहा कि हम भी कभी सिरमौर आया करते थे। समा देवी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। पहले कच्चा मकान था। कुछ पैसा दिहाड़ी करके कमाया था। सरकार ने डेढ़ लाख दिया। पीएम ने पूछा- समा खेती करते हैं। समा ने बताया कि लहसुन की फसल चली है, इसके अलावा बीन, मटर, मक्की और आलू की खेती भी करते हैं।

किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी
पीएम मोदी ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की। 10 करोड़ किसानों 21 हजार करोड़ रुपये बटन दबाकर जारी किए। अब तक 2 लाख करोड़ से ज्यादा कि रकम किसानों के खातों में पहुंच चुकी है।

पीएम बोले- मैं आपको चुनाव लड़वा देता
त्रिपुरा के पंकज साहनी ने पीएम मोदी से कहा घर, शौचालय, बिजली, पानी सब मिला। वन नेशन, वन राशन कार्ड का लाभ मिला। कर्नाटक कलबुर्गी से संतोषी ने कहा कि गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुल गया है। दवाई मुफ्त मिल रही है। हमारी माता जी अब स्वस्थ हैं। पीएम ने कहा अगर मैं कर्नाटक में होता तो मैं आपको चुनाव लड़वा देता। आप गांव की सबसे बड़ी लीडर बन सकती हो। आपके भीतर बोलने की बहुत ही शानदार कला है।

ललिता देवी बोलीं- मिट्टी के घर में पानी टपकता था
पीएम मोदी ने लदाख के लाभार्थी ताशी तुंदुप से बातचीत की। पीएम मोदी ने पूछा कि लद्दाख में टूरिस्ट आना शुरू हुआ कि नहीं। ताशी ने जल जीवन मिशन और आवास योजना के लाभ के बारे में बताया। बिहार के बांका जिले की ललिता देवी से पीएम मोदी ने बातचीत की। ललिता ने कहा कि उन्हें उज्जवला योजना, आवास योजना का लाभ मिला। पहले मिट्टी के घर में रहते थे। पानी टपकता था। अब पक्का मकान मिल गया। शौचालय बना लिया। बाहर शौच जाने में शर्म आती थी। पीएम ने पूछा- बच्चों को पढ़ाती हो। बड़ी लड़की बीए, बेटा इंटर में है।

पीएम मोदी बोले- क्या दीपक आज भी पैदल जाता है
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पीएम मोदी से कहा- जाखू चलते हैं। तो पीएम बोले – क्या दीपक आज भी पैदल जाता है। (मोदी ने दीपक भोजनालय के मालिक दीपक शर्मा के बारे में पूछा।) मोदी पहले कॉफी हाउस में बैठते थे, कॉफी पीते थे। ये हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

सीएम जयराम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। सीएम जयराम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। इसके लिए सभी प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं। हिमाचल पीएम मोदी के दिल के बहुत करीब है। हिमाचल के लोगों से पीएम मोदी का बहुत ज्यादा स्नेह है।  सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री आज भी प्रदेश में कई कार्यकर्ताओं को उनके नाम से जानते हैं। सीएम जयराम ने कहा कि कोविड संकट में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे राष्ट्र की हिम्मत बढ़ाई। लोगों को हौसला दिया। आज देश ने कोविड से लड़ाई जीत ली है।
काफिले पर हुई फूलों की बारिश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला के एतिहासिक रिज मैदान पर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इससे पहले पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर अनाडेल मैदान में उतरा। यहां से पीएम का काफिला विधानसभा गेट से होते हुए माल रोड तक पहुंचा। सीटीओ चौक से नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हुआ। सुरक्षा कर्मी वाहन के साथ चलते रहे। वहीं बैरिकेड के दूसरी ओर खड़ी भीड़ पीएम के वाहन पर फूलों की बारिश करती रही।  11:08 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का वाहन स्कैंडल प्वाइंट से गुजरा। फूलों की बारिश करते हुए स्वागत है जी स्वागत है के नारे पीएम के सम्मान में लगाए गए। रोड शो के दौरान पीएम मोदी कुछ दूरी तक पैदल चले और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए रिज मैदान सज-धजकर तैयार है। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के सभी जिलों में वर्चुअल कार्यक्रम होंगे। 50,000 हिमाचलियों समेत देश भर के 17 लाख लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। जयराम ठाकुर ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। सभी लोग इसके लिए आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस कार्यक्रम में नहीं आ सकते हैं, वे वर्चुअल जुड़ें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से देशवासियों को संबोधित करेंगे। केंद्र के आठ मंत्रालयों की 16 योजनाओं के तहत देश के हर जिले से चयनित लाभार्थियों से भी पीएम मोदी आधा घंटा वर्चुअल संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी शिमला पहुंचेंगे। वह केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी शिमला में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में ऐतिहासिक रिज मैदान से देशवासियों को संबोधित करेंगे। केंद्र के आठ मंत्रालयों की 16 योजनाओं के तहत देश के हर जिले से चयनित लाभार्थियों से भी पीएम मोदी आधा घंटा वर्चुअल संवाद करेंगे। वह किसान सम्मान निधि की 21,000 करोड़ रुपये की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक