Third Eye Today News

प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित हो एकतरफा मतदान करेंगे किसान और बागवान : संजीव देष्टा

Spread the love

शिमला : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव देष्टा ने आरोप लगाया कि सरकार आज चुनाव को सामने देख फिर लोक लुभावनी गारंटी दे रही हैं जबकि आज तक सत्ता में आने के लिए जो गारंटीयां दी थी उन्हें पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा किसान-बागवान अपनी फसल का खुद दाम तय करेगा परन्तु यह कितना सफल रहा और कितना धरातल पर उतरा इसका भुक्तभोगी हर किसान और बागवान है। कांग्रेस ने यह गारन्टी दी थी कि किलो के हिसाब से सेब बिकेंगे परन्तु उचित व्यवस्था न मिलने के कारण किसान बागवान प्रदेश के बाहर की मंडियों की ओर रुख करना पड़ा। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा जिस तरह पिछले वर्ष सरकार ने तय घोषणा की थी कि बागवान अपने सेबों का मूल्य स्वयं तय करेंगे उसका क्या हुआ? जो अव्यवस्था पिछले वर्ष मंडियों में देखने को मिली उससे बेहतर किसानो ने प्रदेश से बाहर का रुख करना ही उचित समझा। उन्होंने कहा कि सरकार यदि सही मायनो में यूनिवर्सल कार्टन को लागु करना चाहते हैं तो इस सम्बन्ध में सारी स्थिति समय रहते स्पष्ट करनी चाहिए ताकि प्रदेश का बागवान पिछले वर्ष की तरह सरकार की बातों से गुमराह न हो व अपना नुकसान न कर बैठे।

किसान मोर्चा अध्यक्ष ने कहा एचपीएमसी और हिमफेड ने आज तक खरीदे सेब की पेमेंट नहीं दी है। संजीव देष्टा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की हर बात उनकी गारंटी की तरह झूठी व भ्रामक है। आज प्रदेश भर में आपसी फूट व अंतरकलह की वजह से जो सरकार की फजीहत प्रदेश भर में हो रही है उसको समेटने के लिए आज कांग्रेस बिना सोचे विचारे घोषणाएं करती जा रही है।उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव सामने है और चुनावों को संम्पन्न होते होते जून माह तक का समय निकल जाएगा और उतने प्रदेश भर में सेब का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में सरकार का क्या रोडमैप है इसकी स्थिति सरकार स्पष्ट करे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित में पिछले दस वर्षो में जो कार्य किए है उससे निश्चित है कि इसबार हिमाचल से एकतरफा मतदान होगा और एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को सरकार जून में बनेगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक