Third Eye Today News

प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित होकर कर रही कार्य – संजय अवस्थी

Spread the love

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च अधिमान दे रही है। संजय अवस्थी आज सोलन के अर्की में परिवर्तन संस्था द्वारा आयोजित मातृ शक्ति अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि महिलाओं को समाज में सभी क्षेत्रों में बराबरी का हक दिलाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए न केवल विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है अपितु यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि महिलाओं को समान अधिकार व अवसर मिलने में कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि समाज का आधा भाग मातृ शक्ति का है। महिलाओं के सशक्तिकरण व उनके अधिकारों के प्रति सचेत बनाने में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए एक उचित मंच प्रदान करते है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं।


विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण व उनकी सुरक्षा के प्रति विभिन्न सकारात्मक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वाभिमान के साथ जीवन यापन करने के लिए सरकार द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रथम जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2026 के मध्य 21 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाली हर बेटी को शामिल किया गया है। महिलाएं जो घरेलु सहायक के रूप में कार्य कर रही हैं, को भी इस योजना से प्रथम जून, 2025 से लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 4800 से अधिक बेटियों को लगभग 25 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत प्रदेश सरकार ने 13,800 से अधिक बेटियों को लगभग 48 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने पर प्रोत्साहन राशि 35 हजार रुपए से बढ़ाकर 02 लाख रुपए की गई है।

 
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाईट आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाईट को आगे बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्ननिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निराश्रित, एकल व दिव्यांग महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, को आवास निर्माण के लिए 03 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा एकल, तलाकशुदा, निराश्रित व पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं के 18 वर्ष तक के बच्चों के पालन-पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए एक हजार रुपए प्रति बच्चा की दर से आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल विकास प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों या संस्थाओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को 25 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन संस्थान भी इस पुरस्कार की पात्र है और इस योजना का लाभ ले सकती है।


उन्होंने कहा कि कामकाजी महिलाओं की आवासीय ज़रूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से प्रदेश में 13 सखी निवास स्वीकृत किए गए हैं। इनके निर्माण कार्य पर 132 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
विधायक ने परिवर्तन संस्था को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रचना गुप्ता ने बतौर विशिष्ठ अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है। परिवर्तन संस्था समाज में सुशिक्षित नारी सुशिक्षित समाज के उद्देश्य से कार्य कर रही है। संस्था में समाज के प्रभावी व अनुभवी व्यक्ति अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान ही सशक्त समाज का आधार है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पत्रकारिता एवं लेखन के क्षेत्र में नारी उत्थान से जुड़े विषयों पर कार्य करती रही है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि समाज के सकारात्मक सहयोग से नारी उत्थान के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी तथा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रचना गुप्ता ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थापित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया और उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सम्बद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के सौम्य शर्मा प्रथम, शुभम द्वितीय तथा फरहान तृतीय स्थान पर रहे।
नारा लेखन प्रतियोगिता में शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की की तनवी प्रथम, पलक द्वितीय तथा मन्नत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
व्यजंन प्रतियोगिता में आंगनवाड़ी कुनिहार पहले, जय भारती संगठन हाटकोट दूसरे तथा श्री राधे कृष्ण स्वयं सहायता समूह तीसरे स्थान पर रहे।
गायन प्रतियोगिता में मधु ठाकुर प्रथम, आंगनवाड़ी वृत्त 1 द्वितीय तथा हाटकोट तृतीय स्थान पर रहे।
नृत्य प्रतियोगिता में निशा देवी प्रथम, चेतना देवी द्वितीय तथा आंगनवाड़ी अर्की वृत्त 2 तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, नगर पंचायत अर्की के उपाध्यक्ष पदम कौशल, पार्षदगण, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, ग्राम पंचायत कोटली के उप प्रधान जय प्रकाश ठाकुर, ग्राम पंचायत शहरोल के पूर्व प्रधान रोशन बंसल, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कपिल ठाकुर, हेमलता गौतम, सुरेन्द्र पाठक, परिवर्तन संस्था के प्रधान तारा चंद, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, संदीप उपाध्याय, निर्णायक मण्डल के सदस्य प्रो. संदीप गुप्ता, अरूणा गुप्ता, विकास राणा तथा भावना पंवर, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक