प्रदेश सरकार ने विकास के नए-नए आयाम किए है स्थापित – डॉ. सैजल

Spread the love

सोलन ज़िला के कसौली विधानसभा क्षेत्र स्थित रिहँू में आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित रिमलेडिंग संपर्क मार्ग अनहेच, 14.48 लाख रुपए की लागत से निर्मित सम्पर्क मार्ग गांधीग्राम से शमलेच, शमलेच गांव में 06 लाख रूपए की लागत से निर्मित खेल मैदान, राजकीय उच्च पाठशाला शमलेच में 10 लाख रूपए की लागत से निर्मित खेल मैदान, 15.50 लाख रूपए की लागत से बने मुख्य मार्ग से समलेच कोटी संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया।डॉ. सैजल ने 42 लाख रुपये की लागत से बने मुख्यमंत्री लोक भवन रिहँू का लोकार्पण करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में प्रयास सफल हुए हैं। सरकार का कार्यकाल विकास की दृष्टि से सराहनीय व ऐतिहासिक रहा है। प्रदेश सरकार ने विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने का प्रयास किया है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि अंतिम पंक्ति में खड़े हुए नागरिक को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले और उनका जीवन सरल बन सके।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिम केयर योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आदि कल्याणकारी योजनाएं गरीबो के उत्थान के लिए आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए प्रत्येक परिवार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में 125 यूनिट बिजली निःशुल्क की गई है। इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में 50 प्रतिशत किराया किया गया है।  


डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि अनेक ग्राम पंचायत में गत वर्षों में 2 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री लोक भवन रिहँू की दूसरी मंजिल के लिए 40 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने महिला मंडल बिगड़, यूथ क्लब शमलेच, रोशनी ग्रुप बदहाल को अपनी ऐच्छिक निधि से 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च विद्यालय शमलेच में जामुन का पौधारोपण भी किया।इस अवसर पर कृषि उपज विपणन समिति के अध्यक्ष संजीव कश्यप, कसौली भाजपा मंडल के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत अनहेच मोहन लाल कंवर, उप प्रधान संदीप ठाकुर, दुदारू सभा के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, तीर्थ राम शर्मा, राजीव ठाकुर सहित पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक