प्रदेश सरकार निकाले शासन प्रोजेक्ट को वापिस लेने का रास्ता :जयराम ठाकुर
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि पंजाब की मौजूदा सरकार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, इसलिए प्रदेश सरकार को उनसे शानन प्रोजेक्ट को जल्द वापिस लेने का कोई रास्ता निकालना चाहिए। जयराम ठाकुर ने मंडी में कहा कि शानन पावर प्रोजेक्ट (Shanan Power Project) की लीज अवधि वर्ष 2024 में पूरी हो चुकी है। इसके बाद अब प्रोजेक्ट पर पंजाब सरकार का कोई अधिकार नहीं रह जाता। यदि यह प्रोजेक्ट प्रदेश को वापिस मिलता है तो इससे प्रदेश की आय में बढ़ोतरी होगी। प्रदेश की जनता इसी पक्ष में है कि इस प्रोजेक्ट को तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में रही भाजपा सरकार भी इसके लिए लगातार प्रयासरत रही लेकिन उस वक्त इसकी लीज अवधी पूरी नहीं हुई थी। अब यह अवधी पूरी हो चुकी है इसलिए मौजूदा प्रदेश सरकार को इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द वापिस लेने के प्रयास शुरू करने होंगे।
बता दें कि प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी में खुले मंच से पंजाब सरकार को यह हुंकार भरी है कि इस प्रोजेक्ट को किसी भी सूरत में पंजाब को नहीं दिया जाएगा। यह हिमाचल की भूमि पर बना हुआ प्रोजेक्ट है और इसे हर हाल में वापिस लिया जाएगा। वहीं, इस मामले पर विपक्ष भी इसी पक्ष में नजर आ रहा है।
बता दें कि मंडी जिला के जोगिंदर नगर में बना शानन पावर प्रोजेक्ट अंग्रेजी हुकूमत में बना था। पंजाब पुनर्गठन के समय इस प्रोजेक्ट को 99 वर्षों की लीज पर पंजाब सरकार को दिया गया था। यह लीज अवधि वर्ष 2024 में पूरी हो चुकी है। अब इस प्रोजेक्ट को पंजाब से वापिस लेने को लेकर प्रदेश सरकार कसरत शुरू करने जा रही है।