Third Eye Today News

प्रदेश सरकार छात्रों को बेहतर शिक्षा अधोसंरचना उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प – संजय अवस्थी

Spread the love

स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा, खेल सुविधाएं व बेहतर अधोसंरचना उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य ज्ञान की प्राप्ति है, ज्ञान का महत्व अंकों से कई अधिक है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि केवल अंकों के लिए पढ़ाई न करें बल्कि अपने मौजूदा ज्ञान को बढ़ाने के लिए पढे़। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई लघु रास्ता नहीं होता है। इसके लिए कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय व निरंतर प्रयास आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रखने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला में मादक पदार्थ चिट्टे के विरूद्ध निर्णायक जन आंदोलन आरंभ किया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सजग बनाने व नशे से बचाने में खेलों का अहम योगदान है। इसी दृष्टिकोण से प्रदेश सरकार ने ओलंपिक, एशियाई व पैरा ओलंपिक में पदक हासिल करने वाले युवाओं की पुरस्कार राशि में आशातीत वृद्धि की है। ऐसे निर्णय युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने में सहायक सिद्ध हो रहे है।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य के प्रत्येक छात्र तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से भरसक प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने का निर्णय इसी दृष्टिकोण से लिया गया है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में तीन स्कूलों को राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल घोषित किया गया है जिसमें शीघ्र ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम के माध्यम से शिक्षा आरम्भ की जाएगी। उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव के अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 12 लाख रुपए, राजकीय उच्च विद्यालय मंगरूर में मंच के उपर शैड निर्माण के लिए लगभग 1.66 लाख रुपए, पन्सोड़ा से चाम्बा तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए, टून भडयार मार्ग के निर्माण के लिए 03 लाख रुपए, लिली फार्म से पन्सोड़ा मार्ग निर्माण के लिए लगभग 28 लाख रुपए, जाबल बडाल रोपड़ी नालसू नाला मार्ग के निर्माण कार्य के लिए लगभग 16 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नवगांव के विकास कार्यों के लिए लगभग 31.71 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से अधिकतम कार्य पूर्ण हो चुके है और शेष कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव के प्रांगण के लिए 05 सोलर लाइट देने की घोषणा की। उन्होंने महिला मण्डल डोरू के भवन निर्माण के लिए 02 लाख रुपए तथा यूथ क्लब समलोग को टेबल टेनिस के उपकरण क्रय करने के लिए 30 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

  
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 2100 रुपए तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया और छात्रों को भविष्य और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विधायक ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव के प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
विद्यालय के छात्रों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नवगांव के प्रधान कृष्ण देव गौतम, ग्राम पंचायत मांगू के उप प्रधान सीता राम, पंचायत समिति सदस्य रक्षा ठाकुर, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के नरेश अवस्थी, नाथू राम चौहान, दितु राम, स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव के केंद्राध्यक्ष राजेश गुप्ता, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुमन गौतम, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम लाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक व छात्र उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक