प्रदेश में फिर बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 से 21 दिसंबर तक प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। बीते दिनों प्रदेश में हुई बर्फबारी से प्रदेश के अधिकतर जिलों में खास कर चंबा, किन्नौर और लाहौल व कुल्लू- मनाली के ऊंचे इलाकों में बिजली और पानी की सप्लाई ठप है। यही नहीं प्रदेश के दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 218 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। प्रदेश में सात स्थानों केलंग, कल्पा, मनाली, भुंतर, कुफरी, चंबा और सुंदरनगर में तापमान जमाव बिंदु से नीचे रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लोगों को अभी ठंड से जल्दी राहत मिलने वाली नहीं है।



