प्रदेश में निजी स्कूल अब ट्यूशन फीस और एनुअल चार्जिस ही वसूलेंगे
प्रदेश के निजी स्कूल अब ट्यूशन फीस के साथ एनुअल चार्जिस वसूल सकेंगे। निजी स्कूलों के दबाव में आकर हिमाचल सरकार ने अभिभावकों की फीस कम करने की मांग को लेकर प्रस्ताव में बदलाव किया है। पहले अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेने की योजना थी। कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव गया था, लेकिन निजी स्कूलों द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखने के चलते सरकार ने प्रस्ताव बदल दिया। संभावित है कि एक-दो दिन के भीतर इस बाबत अधिसूचना जारी हो जाएगी। मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ था।