प्रदेश में कोरोना से 18वीं मौत, तीन दिन के भीतर 5 लोगों की गई जान
हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वीरवार को हिमाचल में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिला मंडी के 68 वर्षीय बुजुर्ग को तबीयत ठीक न होने के कारण नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके बाद लिए कोरोना सैंपल में रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। तीन दिन के भीतर प्रदेश में कोरोना के कारण 5 लोगों की जान चली गई है।


