प्रदेश में अब 15 जून तक स्कूलों में छुट्टी की तैयारी
हिमाचल में अभी 31 मई तक स्कूल की छुट्टियाँ है, लेकिन 15 जून तक दोबारा स्कूलों में छुट्टियां देने की तैयारी है। पहली जून से लॉकडाउन-5 शुरू होने की संभावना को देखते शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 15 जून तक छुट्टियों का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद स्थिति का जायजा लेकर ही स्कूल खोले जाएंगे।
शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने बताया है कि स्कूल खोलने के लिए सरकार जोखिम उठाना नहीं चाहती। पहली जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने पर इसकी समीक्षा होगी। संस्थागत क्वारंटीन केंद्र बनाए स्कूलों में विशेष सफाई अभियान चलेगा। ऐसे में 15 जून तक स्कूल खोलना संभव नहीं है।