प्रदेश भर में न@शा माफिया पर कसा शिकंजा

Spread the love

पुलिस ने प्रदेशभर में नशा माफिया पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने प्रदेशभर में आचार संहिता लागु होने के बाद पुलिस ने विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी के दौरान अब तक भारी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी है। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्जीय सीमाओं सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में आने-जाने वाहनों की तलाशी के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 431 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें 102.645 किलो ग्राम चरस, 2679.49 ग्राम हेरोइन, तीन किलो 231 ग्राम अफीम, सात किलो 586 ग्राम गांजा तथा 34670 नशीली गोलियां, 1328 नशीले कैप्सूल, 54 किलो 694 ग्राम भुक्की की खेप को जब्त किया है।

इसके अलावा एक्साईज एक्ट के तहत 1072 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 8569665 एमएल अंग्रेजी शराब और 31569167 एमएल देसी शराब, 2139255 एमएल अवैध शराब तथा 3036990 एमएल बीयर जब्त की गई है। डीजीपी अतुल वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्जीय सीमाओं सहित पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में अब तक 1.5 करोड़ की नकदी और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं भी बरामद की गई हैं ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक