Third Eye Today News

प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता – डॉ. शांडिल

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। डॉ. शांडिल आज सोलन ज़िला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के जाबली में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर में 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान आरम्भ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी ताकि लोगों को बेहतर उपचार प्राप्त हो सके।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में कैंसर की रोकथाम तथा उपचार के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित मरीजों को प्रदेश में ही कीमोथेरेपी तथा पीड़ाहर सुविधा प्रदान करने के लिए ज़िला अस्पतालों तथा चयनित ‘आदर्श स्वास्थ्य केन्द्रों’ पर ‘कैंसर डे केयर सेंटर’ की स्थापना की जाएगी। इस पहल से जहां कैंसर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी वहीं उनकी धन की बचत भी होगी।
डॉ. शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा के प्रचलन पर पूर्णतया रोक लगाने व युवाओं को इस कुरीति से बचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के निर्देशानुसार प्रदेशभर में नशे के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रतिबंध लगाने में मील का पत्थर साबित होगी।

 
इस अवसर पर कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुलतानपुरी, जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, ईशा पाराशर, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, यूथ कांग्रेस के ज़िला महासचिव नितेश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के नेता संजीव ठाकुर, राजेश ठाकुर, अंकुश सूद, ग्राम पंचायत जाबली के वार्ड सदस्य ओम प्रकार, सुशील अत्री, मोहन दास, ललित अत्री, चमन शर्मा, तहसीलदार कसौली जगपाल सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी सोलन सुरेंद्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक