सोलन जिला के नालागढ़ स्थित नागरिक अस्पताल में आज प्रयोगात्मक आधार पर प्रो टाईप मानव निस्संक्रामक सुरंग (हयुमन डिस्इन्फैक्टैंट टनल) को मूल रूप से कोरोना वायरस से बचाव एवं उपचार के कार्य में संल्गन चिकित्सकों, स्टाफ नर्सों एवं पैरा मेडिकल कर्मियों के लिए आरम्भ किया गया। ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ललित जैन ने आज नागरिक अस्पताल नालागढ़ में प्रयोगात्मक आधार पर स्थापित प्रो टाईप मानव निस्संक्रामक सुरंग का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की।