प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगाड़ने के लिए कांग्रेस के मंत्री एवं मुख्या जिम्मेदार : भारद्वाज
शिमला, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है, इसके जिम्मेवार केवल और केवल कांग्रेस पार्टी और उनके नेते है। विधानसभा के दौरान कांग्रेस के मंत्री एवं मुख्या सवालों से भागते दिखाई दे रहे थे, झूठ बोल कर जनता को लगातार गुमराह कर रहे थे। अब तो मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कर रहे है पर जा क्यों रहे है वह समझ के बाहर है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के अस्पताल व मेडिकल कालेज चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे हैं। यहां 9 से 56 प्रतिशत चिकित्सक कम है। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी) शिमला से लेकर जिला अस्पतालों में 15 से 69 प्रतिशत विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। चंबा और सिरमौर जिलों में सबसे अधिक 42 प्रतिशत कमी है। यह खुलसा विधानसभा में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 2022-23 की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार जिला व सिविल अस्पतालों में जहां नौ से 11 ओपीडी का प्रविधान है, वहां पर दो से पांच ओपीडी ही थी। लाखों रुपये के उपकरणों के खरीदने के बावजूद स्टाफ न होने से उनका लाभ रोगियों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के नेता अब बोलेंगे कि यह भाजपा नेताओं के मनगढ़ंत आंकड़े है पर हम स्पष्ट रूप में बताना चाहेंगे कि आंकड़े सरकार है और वास्तविक है।