प्रदेशस्तरीय पोस्टर मेकिंग में चायल स्कूल का अमित अव्वल
हिमाचल प्रदेश विज्ञान, तकनीकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकोस्ट) की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सोलन जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल चायल के अमित ने पहला स्थान हासिल कर सोलन जिला का नाम रोशन किया है। हिमकोस्ट ने यह प्रतियोगिता हनी बी डे-2021 के मौके पर आयोजित की थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इसमें चायल सीसे स्कूल के अमित ठाकुर ने पहला, सीसे स्कूल दसगांव बिलासपुर की आरूषि चंदेल ने दूसरा और डीएवी स्कूल घुमारंवी, बिलासपुर की प्रकृति ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चंबा जिला के सीसे स्कूल सिंहूता के आदित्य कुमार व सोलन जिला के सीसे स्कूल चंडी (अर्की) की हर्षिता को सांत्वना पुरस्कार मिला।

सीनियर सेकंडरी स्कूल के चायल प्रिंसिपल कूलभूषण शर्मा ने अमित ठाकुर की इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि अमित जमा दो (मेडिकल) संकाय का छात्र है। अमित को प्रथम आने पर 2 हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिला है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी। स्कूल के समस्त शिक्षकों व एसएमसी सदस्यों ने भी अमित और उनके माता-पिता को इसके लिए बधाई दी है। यह जानकारी स्कूल के हिंदी प्रवक्ता रामानंद सागर ने दी।



