पोलिथीन हटाने का धर्मपुर ने लिया संकल्प


बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने स्वच्छता ही सेवा के बारे में लोगों को अवगत करवाया व पॉलिथीन को इकट्ठा करने व उसे पंचायत को सौंपने के लिए कहा। इसके साथ ही पॉलिथीन की जगह जूट व कपड़े से बने बैग का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार बैंस, जूनियर इंजीनियर देशराज वर्मा , अकाउंटेंट रमेश कुमार, डीपीएम प्रियंका शर्मा सहित स्वयं सहायता समूह और महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।