पोर्ट नहीं करवाया तो 7 करोड़ यूजर्स का मोबाइल नंबर हो जाएगा बंद

टेलीकॉम कंपनी एयरसेल और डिशनेट वायरलैस के ग्राहकों को TRAI ने अंतिम चेतावनी जारी करते हुए 31 अक्टूबर से पहले अपने नंबर पोर्ट कराने को कहा है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के अनुसार अगर इन दोनों कंपनियों के ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो 1 नवंबर से उनकी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। एयरसेल के करीब 7 करोड़ यूजर्स है। साल 2018 की शुरुआत में एयरसेल (Aircel) ने कड़े कॉम्पटीशन के चलते अपनी सेवाएं देनी बंद कर दी थीं। फरवरी 2018 में एयरसेल ने ट्राई से यूनीक पोर्टिंग कोड्स (UPC) देने के लिए कहा ताकि उसके कस्टमर्स मोबाइल नंबर को बिना पोर्ट किए सर्विस को जारी रख सकें। TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में करीब 70 मिलियन (7 करोड़) एयरसेल के यूजर्स हैं। अगर इन्होंने तय तारीख से पहले नंबर पोर्ट नहीं कराया तो इनका नंबर बंद हो जाएगा।



