पैसे न देने पर 3 बेटों ने मिलकर बाप का घोंट दिया गला
पंजाब के फाजिल्का जिला के अबोहर में नशे के लिए बेटों ने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शिंदर पाल सिंह (50) निवासी पुरानी फाजिल्का रोड निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर तीनों बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों में से किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मृतक के परिजन चरणजीत सिंह, पूजा व सुनीता ने बताया कि नशे को लेकर बेटों का अक्सर पिता से झगड़ा होता रहता था। इसी झगड़े के बीच उन्होंने अपने पिता की हत्या कर दी। वहीं जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि मृतक और उसके बेटों के बीच घर में नशा करने के लिए पैसे मांगने को लेकर झगड़ा होता रहता था।