पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने चुनाव प्रक्रिया में अनियमितता का लगाया आरोप….
2017 के मुकाबले इस बार शिमला नगर निगम चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. 2017 में जहां मतदान 57.80 प्रतिशत था. वही इस बार मतदान प्रतिशत 58.97 रहा. शिमला नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में करीब 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला नगर निगम के 34 नगर वार्ड के लिए सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. अधिकारियों ने बताया कि सुबह बारिश होने के कारण मतदान के लिए कम लोग पहुंचे, लेकिन समय बीतने के साथ मौसम में सुधार होने के बाद मतदान में तेजी आई.
नगर निगम चुनाव में 58.97 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. निकाय चुनाव में 59.29 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने 58.60 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपराह्न चार बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में हुए चुनाव में 57.80 प्रतिशत मतदान हुआ था और इस लिहाज से मतदान प्रतिशत में आंशिक वृद्धि हुई है. शिमला के उपायुक्त और निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और शहर के किसी भी हिस्से से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
34 वार्ड में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे तक 29 प्रतिशत और अपराह्न दो बजे तक 43.60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे. इस चुनाव में कुल 102 प्रत्याशी मैदान में थे. चुनाव परिणामों की घोषणा बृहस्पतिवार को की जाएगी. नगर निगम के पांच वर्ष का कार्यकाल जून 2022 में समाप्त हो गया था, लेकिन चुनाव कराने में 11 माह की देरी हुई. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (कांग्रेस) और पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (BJP) ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इन चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने कांग्रेस पर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाया, साथ ही उसने दो वार्ड में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में नामों के क्रम में बदलाव की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष दर्ज कराई है. वहीं, कांग्रेस ने इन आरोपों को ‘‘हास्यास्पद’’ करार दिया.

