पूर्व सांसद शांता कुमार ने जताई जेल जाने की इच्छा, प्रदेश सरकार से मांगी अनुमति

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद शांता कुमार ने नाहन जेल जाने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि नाहन जेल के कमरे में 19 माह बिताए है और वह जेल उनके लिए एक तीर्थ है। उनकी इच्छा है कि एक बार फिर इस कमरे को देखें। उन्होनें कहा मेरे वह साथी जो इस दौरान जेल में साथ थे, अगर उन्हें भी बुला लिया जाए। शांता कुमार ने प्रदेश सरकार से नाहन जेल जाने की अनुमति भी मांगी है। मीडिया को जारी बयान में भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि वह एक साहित्यक संस्था के निमंत्रण पर 7 मार्च को नाहन जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से नाहन जेल में जाने की अनुमति भी मांगी है, क्योंकि उनके लिए नाहन जेल एक तीर्थ है जहां उन्होंने जीवन के 19 माह बिताए थे। शांता कुमार ने यहां बहुत बड़ी साधना की और जेल के उसी कमरे में बैठकर चार पुस्तकें भी लिखी थी। लिहाजा इस कार्यक्रम के माध्यम से वह नाहन जेल में पहुंच कर अपने बीते समय को भी याद करना चाहते हैं।

