पूर्व सरकार में कस्टमाइज्ड पैकेज के नाम पर बेचे गए हिमाचल के हित : CM
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष पर सरकार में रहते हुए हिमाचल के हितों को बेचने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मात्र कौड़ियों के दाम पर तीन कंपनियों को उद्योग लगाने के लिए जमीनें दीं। “कस्टमाइज्ड पैकेज” के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया और सरकार इसकी गंभीरता से जांच करेगी।मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह से कन्फ्यूजन और परेशानी की स्थिति में है। भाजपा पांच गुटों में बंटी हुई है और विपक्ष ही प्रदेश में अस्थिरता का कारण है। मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व उद्योग मंत्री ने भ्रष्टाचार को नियमों का रूप देने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार ने कंपनियों को बेहद कम दरों पर जमीनें आवंटित कीं और अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध करवाईं। उदाहरण के तौर पर, स्टांप ड्यूटी में 100 प्रतिशत की छूट दी गई। इसके अलावा 4000 बीघा जमीन मात्र 1 रुपए प्रति वर्ग मीटर और 300 बीघा जमीन 3 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर पर दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि “कस्टमाइज्ड पैकेज” के नाम पर उद्योग लगाने के बहाने घोटाला किया गया है और मौजूदा सरकार इसकी गंभीरता से जांच करेगी।
वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के विपक्ष द्वारा किए जा रहे बायकॉट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष उनकी ईमानदार और सच्ची बातों से असहज है। सत्य बोलने की वजह से ही विपक्ष उनका बायकॉट कर रहा है। प्रदेश में भारी बारिश से उत्पन्न हालातों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देर रात से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे नुकसान की खबरें सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि डीसी स्तर पर शिक्षण संस्थानों को बंद रखने या खुले रखने का निर्णय लेने के आदेश दिए गए हैं। सरकार हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।