पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर सहित कांग्रेस नेताओं ने राजगढ़ अस्पताल में बांटी पीपीई किट्स , लगाये भाजपा विधायक और साँसद पर अनदेखी के आरोप
राजगढ़: गंगूराम मुसाफिर के नेतृत्व में पच्छाद कांग्रेस ने राजगढ़ अस्पताल में पीपीई किट्स बांटी । पच्छाद कांग्रेस ने राजगढ़ अस्पताल में तैनात डॉक्टर्स को 5 पीपीई किट्स बांटी , इसके अतिरिक्त डीएसपी ऑफिस में 15 फेस शील्ड ,फेस मास्क और सैनिताइजर्स बाँटे। इससे पहले नगर पंचायत राजगढ़ में भी 15 फेस शील्ड और 16 ग्लव्स की जोड़ी वितरित किये साथ ही गिरिपुल चोकी में भी पुलिसकर्मीयो को फेस शील्ड बांटी गई साथ ही प्रेस वार्ता शुरू करने से पहले राजगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों को भी सैनेटाइसर्स भेंट किये गए।
इसके पश्चात् पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने राजगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा पर ताबड़तोड़ हमले किये। उन्होनें बताया कि करीब 2 महीने का लॉक डाउन लग गया है लेकिन भाजपा सांसद जो कि पच्छाद से ही हैं उन्होनें एक बार भी राजगढ़ क्षेत्र की सुध नहीं ली है ना जाने कहा पर कुमक्र्निये नींद में सोये रहते है। मुसाफिर ने बताया की पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने जिस आम इन्सान को दो बार विधायक व् एक बार सांसद बनाकर पहचान दिलाई वह इन्सान जब से शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद बना है उसके बाद गुमशुदा हो गया है जिसके लिय सांसद को मोन योदा का पुरस्कार भी मिला है यह आरोप लगते हुए पच्छाद से सात बार विधायक व् पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी आर मुसाफिर ने पच्छाद से सांसद बने सुरेश कश्यप पर लगाये है जी आर मुसाफिर ने सांसद सुरेश कश्यप के साथ पच्छाद विधायक रीना कश्यप को आड़े हाथो लेते हुए कहा की अब तो विधयाक रीना कश्यप भी जनता के बीच से नदारद है।