पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल पहुचेगे गण की सेर सोलन
माधव सृष्टि बहुआयामी शिक्षण संस्थान हिमाचल शिक्षा समिती द्वारा संचालित गण की सेर, अश्वनी खड्ड, जिला सोलन ( हिमाचल प्रदेश) के परिसर मे नव निर्मित ” माधव मातृश्री भवन” का उद्घाटन 15 मई 2022 सुबह 10 बजे से होने जा रहा है यह जानकारी प्रोफेसर रविंद्र ठाकुर सचीव माधव सृष्टि संस्थान गण की सेर ने देते हुए बताया भवन का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करकमलो द्वारा किया जाऐगा कार्यक्रम के अध्यक्षता नरेंद्र सिंह घुम्मन प्रबंध निदेशक शिवालिक बाई मैटल सोलन करेगे।उन्होने बताया माधव सृष्टि संस्थान गण की सेर गाँव मे 55 बिघा जमीन पर फैला है इस संस्थान के अंतर्गत एक विद्यालय ,गौशाला, एक योग आश्रम भारत माता का मंदिर व अोषधीय पौधो के बाग का विकास कार्य चल रहा है ।


