पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई फिर हुई झड़प
भारत और चीन सैनिकों के बीच बॉर्डर पर एक बार फिर झड़प की खबर है। बीती रात पूर्वी लद्दाख में पैंगोग लेक के पास फिंगर एरिया में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की है। भारतीय सेना ने चीनी घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि भारत-चीन के बीच अभी फ्लैग मीटिंग चल रही है। अधिकृत रूप से इस बात की जानकारी भारत सरकार की तरफ से दी जा चुकी है लेकिन क्या कोई हताहत हुआ है या किसी तरह का नुकसान हुआ है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मुहैया कराई गई है। बता दें कि 15 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।


