पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित उपमण्डल स्तर पर आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम-केसी चमन
हिमाचल प्रदेश के एक राज्य के रूप में 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 जनवरी 2021 को जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी उपमण्डलों में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। केसी चमन ने कहा कि 25 जनवरी, 2021 का दिन हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य के लिए विशिष्ट है। इस दिन हिमाचल अपने पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक दिवस की स्मृतियों को संजोए रखने और सभी को इस दिवस की महत्ता से परिचित करवाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस सन्दर्भ में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 25 जनवरी, 2021 को प्रातः 9.45 बजे से 10.45 बजे तक जिला मुख्यालय पर 02 जगह तथा उपमण्डल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर नगर परिषद, हाॅल ठोडो मैदान सोलन, पुराना उपायुक्त कार्यालय सोलन में कार्यक्रम आयोजित होगा। कण्डाघाट में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के समीप स्थित न्यू धर्मशाला में, धर्मपुर में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में, अर्की में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय परिसर में, बद्दी में नगर परिषद हॉल बद्दी में तथा नालागढ़ में ट्रक यूनियन नालागढ़ के हाॅल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
हर तरह के सामान की सोलन में लगी सेल, अवसर का उठाए लाभ