Third Eye Today News

पुलिस भर्ती मामले में फंसे अभ्यर्थी होंगे ब्लैक लिस्ट

Spread the love

Rajasthan Police Constable recruitment : High Court interim stay on constable recruitment 2020 physical efficiency test - Rajasthan Police Constable Recruitment : कांस्टेबल भर्ती 2020 की शारारिक दक्षता परीक्षा पर ...

पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में पकड़े गए अभ्यर्थियों पर ब्लैक लिस्ट होने की तलवार लटक गई है। अगर कोर्ट से इन्हें क्लीन चीट नहीं मिलती है तो भविष्य में ये कभी भी सरकारी टेस्ट नहीं दे पाएंगे। पुलिस पेपर लीक मामले में एसआईटी अभी तक 63 अभ्यर्थियों को पकड़ चुकी है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में अभी तक 100 के करीब आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। इसमें सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां कांगड़ा जिला में हुई हैं। इसके बाद सोलन जिला में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं।

ऐसे में अब पकड़े गए अभ्यर्थियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लग गई है। गौरतलब है कि पेपर लीक मामले में जो भी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं उन्होंने यह कबूल कर लिया है कि पेपर उन्हें परीक्षा से पहले रटाया गया था। जांच में यह भी खुलासे हुए हैं कि पेपर हिमाचल से बाहर उन्हें पढ़ाया गया, जिसके बाद उन्होंने परीक्षा दी और टॉपर बने। जांच में यह भी सामने आया है कि जिन्होंने पुलिस परीक्षा में टॉप किया उन्हें सीएम के गृह जिला और देश के गृह मंत्री तक का नाम पता नहीं है।

फिलहाल अब देखना यह है कि कोर्ट से अभ्यर्थियों को लेकर क्या निर्णय आता है। अगर न्यायालय ने अभ्यर्थियों को क्लीन चीट दे दी और उन्हें आरोपी नहीं बनाया तो यह दोबारा से सरकारी पेपर दे सकेंगे। अगर कोर्ट ने इन्हें आरोपी बना दिया तो यह पेपर नहीं दे पाएंगे। ऐसे में इन सभी पर ब्लैक लिस्ट की तलवार लटक गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक