पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के बाद 20 वर्षीय युवक ने उठाया खौफनाक कदम
शिमला में एक बीस वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। हलांकि युवक द्वारा इस तरह का कदम क्यों उठाया पूरा मामला साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के बाद अपने घर के बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि युवक पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के बाद सीधे अपने घर आया हुआ था। जिसके बाद इस तरह का खौफनाक कदम उठाया हुआ है। मृतक युवक की पहचान जतोग निवासी गौरव कुमार के तौर पर की गई है।


