
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पेपर लीक मामले की जांच के दौरान सोलन पुलिस ने शहर की पुलिस लाइन में जिला भर से ज्यादा नंबर लेने वाले अभ्यार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कुछ अभ्यार्थियों से पूछताछ करने के बाद उनकी कॉल डिटेल सहित अन्य तकनीकी पहलुओं से जांच करने के बाद नालीगढ़ के चार युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक टॉपर थे लेकिन दोबारा पूछताछ में वह सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके अलावा कई अन्य पहलुओं के आधार पर यह गिरफ्तारियां की गई हैं।