पुलिस ने ब्यास नदी में डूबे व्यापारी का शव किया बरामद

जिला मंडी में पुलिस ने ब्यास नदी में डूबे व्यापारी का शव बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लुधियाना का रहने वाला है और मंडी के पड्डल मैदान में शिवरात्रि मेले में व्यापार के सिलसिले में आया था। बताया जा रहा है कि 9 मार्च को व्यापारी अपने चार दोस्तों के साथ मंडी में गुरुद्वारे के समीप नदी में नहाने उतरा था। तभी उसका पैर फिसला और वह नदी में जा गिरा। मृतक की पहचान हार्दिक के तौर पर हुई है। उसके दोस्तों ने इस संदर्भ पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर गोताख़ोरों की मदद से हार्दिक की तलाश शुरू की और 10 मार्च को उसका शव बरामद किया। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि इस संदर्भ में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


