Third Eye Today News

पुलिस ने तलाशी के दौरान व्यक्ति से बरामद की 3.11 ग्राम हिरोईन

Spread the love

Moradabad Adarsh Colony UP, Women open smack bar in Moradabad after coming  from Mumbai in lockdown Seven daughters are bar dancers

पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान सैनवाला मुबारिकपुर नज्द ओमलाल सैलर मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि आजाद मोहम्मद निवासी गांव जोहडों, डाकघर पुरुवाला-कांशीपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0,  हिरोईन बेचने का अवैध कारोबार करता है और वह अपने मोटर साईकिल HP17F-7573 पर माजरा नहर के पास युवको को स्मैक बेचने के लिए आ रहा है।

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरन्त माजरा नहर के समीप नाकाबन्दी की और आजाद मोहम्मद उपरोक्त मोटर साईकिल HP17F-7573 पर सवार होकर मौका पर आया, जिसे पुलिस टीम ने रोक कर काबू किया और उसके कब्जा से 3.11 ग्राम  हिरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिस पर आजाद मोहम्मद उपरोक्त के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में निम्न धारा 21 ND&PS ACT, के मामला दर्ज कर के उसे गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक