पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा भगोड़े आरोपी राकेश कुमार को कालका से किया गिरफ्तार
पुलिस थाना परवाणू में गठित पी.ओ. सैल की टीम द्वारा भगोड़े अपराधियों की तलाश के दौरान एक भगोड़े आरोपी राकेश कुमार उर्फ तिलकधारी, पुत्र स्व० नन्द लाल, निवासी गाँव पुरला, सेक्टर-03, परवाणू, तहसील कसौली, जिला सोलन, हि.प्र. को कालका से गिरफ्तार किया गया। जिस पर पुलिस थाना परवाणू में अभियोग संख्या 132/2025, दिनांक 17-12-2025, धारा 209 BNS के तहत गिरफ्तार किया गया। इस अभियोग की जांच के दौरान पाया गया कि उक्त भगोड़े आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना परवाणू में आबकारी अधिनियम के तहत 02 मामले (अभियोग संख्या 32/2017 व 57/2018) पंजीकृत थे, जिनमें उसके कब्जे से 34 बोतलें देशी शराब बरामद की गई थीं। उक्त दोनों मामलों में आरोपी जमानत मुचलका पर रिहा था तथा आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था । उक्त दोनों मामलों में ट्रायल/विचारण के दौरान आरोपी राकेश कुमार उर्फ तिलकधारी को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायालय में पेश होने के लिए बार-बार आदेश दिए गए, परंतु इसके बावजूद आरोपी माननीय न्यायालय में पेश नहीं हुआ। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया । उक्त भगोड़े आरोपी की तलाश पुलिस थाना धर्मपुर की टीम द्वारा लगातार की जा रही थी, परंतु आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहा। उक्त भगोड़े अपराधी को आज दिनांक 18-12-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में जांच जारी है।*
![]()
