Third Eye Today News

चिट्टा का मुख्य सप्लायर चंडीगढ़ से गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत दर्ज एक मामले में नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है जिसमे एक चिट्टा के मुख्य सप्लायर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है I
मामले में प्रारंभिक कार्रवाई के दौरान 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे माननीय न्यायालय से 04 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त कर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से यह सामने आया कि आरोपियों द्वारा बरामद चिट्टा/हेरोइन चंडीगढ़ निवासी दीपक नामक व्यक्ति से खरीदा गया था। जाँच के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि नशीला पदार्थ खरीदने के लिए आरोपियों द्वारा सोने की बालियाँ बेचकर भुगतान किया गया था।
उक्त तथ्यों के आधार पर पुलिस थाना कंडाघाट की टीम द्वारा दिनांक 15-01-2026 को मामले में संलिप्त मुख्य चिट्टा सप्लायर दीपक पुत्र डेंगू राम, निवासी सेक्टर-38, डड्डू माजरा कॉलोनी, चंडीगढ़ (यू.टी.), उम्र 35 वर्ष, को backward linkage के आधार पर डड्डू माजरा, चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के ठिकाने की तलाशी भी ली गई और आरोपी के कब्जे से करीब 14 ग्राम चिट्टा/हेरोइन भी बरामद की गई। जो इस मामले में चार आरोपियों से 25 ग्राम चिट्ठा बरामद किया जा चुका है।तथा आरोपियों द्वारा बेची गई सोने की बालियाँ, जिन्हें उसने अपनी गाड़ी में छुपाकर रखा था, बरामद की गई हैं।
मामले में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को आज दिनांक 16-01-2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जाँच की जा रही है। मामले में आगे की जाँच जारी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक