पुलिस टीम पर तेजधार हथियार से हमला, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज 

Spread the love

Jaipur: Youths attack cops when told to put on their masks | Jaipur News -  Times of Indiaकुल्लू, घरेलू हिंसा के मामले को लेकर व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया हैं। हमले में दो पुलिस जवान जख्मी हुए हैं। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज लिया है।

पतलीकूहल थाना के तहत बुधवार को सरसेई में रहने वाले एक बिहार निवासी के खिलाफ पुलिस में पत्नी के साथ घरेलू हिंसा करने पर मामला दर्ज किया था। जिसका मनाली स्थित न्यायालय में ट्रायल चल रहा था। आरोपी ट्रायल के दौरान न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ। इसी आधार पर न्यायालय से व्यक्ति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए पुलिस को उसे गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए गए।

पतलीकूहल थाना से दो पुलिस जवान व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए सरसेई पहुंचे तो वहां पर संजय ने दोनों पुलिस जवानों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इसके चलते दोनों पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें पहुंची है। हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के और जवान मौके पर पहुंचे और संजय काे गिरफ्तार कर दिया है।  पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सरकारी सेवा में बाधा डालने और हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने पुष्टि की हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक