पुलिस की हिरासत से फरार हत्या के आरोप का विचाराधीन कैदी तारादेवी के जंगल से दबोच लिया गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ था। शिमला पुलिस के अलावा कंडा जेल में तैनात छठी आईआरबी बटालियन के जवानों की भी कैदी की तलाश में टीमें गठित की गई थी। छठी आईआरबी बटालियन की टीमों का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को दिया गया था।