पुलिस कर्मी निकला कोरोना संक्रमित, एसपी कार्यालय हुआ सील
पुलिस कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ऊना का एसपी कार्यालय सील कर दिया गया है। संक्रमित शहर के वार्ड नंबर 8 का रहने वाला है, जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात है। पुलिस कर्मी में कोरोना संक्रमण होने की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को एसपी कार्यालय सील कर दिया गया है और कार्यालय को सेनिटाइज़ किया जा रहा हैं। ऊना में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामलो में एक व्यक्ति पुलिस कर्मी है। वहीं अंब उपमंडल के कटोहड़ कलाँ गांव की दो बहनों के अलावा पक्का परोह गांव के 25 वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। चारो को हरोली के खड्ड गांव में स्थापित कोविड केयर केंद्र में उपचार के लिया भेजा गया है।


