पुलिस कर्मियों को गाड़ी से रौंदने की कोशिश करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्‍थे, पढ़ें पूरा मामला

Spread the love

बिलासपुर के  मजारी इलाके में कोट थाना पुलिस की टीम पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या की कोशिश करने के बाद फरार आरोपित को पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया। हत्या के प्रयास के इस मामले में जिला अदालत से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। कुछ दिन पहले कोट थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी की थी। इस दौरान मजारी गांव निवासी इंद्रजीत ने पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें एक महिला कर्मी को चोटें आई थीं। पुलिस के बाकी कर्मचारियों ने अगर अपना बचाव नहीं किया होता तो उनकी जान जा सकती थी।

इंद्रजीत मौके से गाड़ी लेकर भाग गया था। इंद्रजीत के फरार होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। वहीं सरकारी मुलाजिम की ड्यूटी में बाधा डालने जैसे आरोप भी शामिल किए हैं। वारदात के बाद आरोपित पंजाब में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा बैठा था।  वहीं से ही उसने जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका के लिए अर्जी दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने इंद्रजीत की गिरफ्तारी के लिए अभियान छेड़ दिया।

कोट थाना के नए एसएचओ इंस्पेक्टर गौरव के नेतृत्व में पुलिस ने इंद्रजीत को पंजाब के रूपनगर के पास स्थित उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया। उस पर मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कई संगीन मामले भी दर्ज हैं। डीएसपी पूर्ण चंद ने बताया कि पुलिस आरोपित का तीन दिन के रिमांड के लिए आवेदन करेगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक