Third Eye Today News

पुलिस अधीक्षक सीआईडी की पोस्ट से मचा हड़कंप, लिखा-पुलिस में भी है परेशान करने वाला बड़ा अधिकारी

Spread the love

चीफ इंजीनियर विमल नेगी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चल रही जांच के बीच सीआईडी के पुलिस अधीक्षक भूपिंद्र नेगी की ओर से सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट से हड़कंप मचा हुआ है। एसपी भूपेंद्र नेगी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा-हिमाचल पुलिस में भी एक ऐसा बहुत बड़ा अधिकारी है। जिसने बहुत अधिकारियों को परेशान कर रखा है.. कभी, कहीं.. कोई…। अब अफसरों की प्रताड़ना को लेकर सवालों की यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। लोग उनकी पोस्ट को शेयर कर रहे हैं, साथ ही इनके समर्थन में कमेंट्स भी कर रहे हैं।  उधर, एसपी भूपिंद्र नेगी ने माना कि उन्होंने पोस्ट डाली है। उनका मकसद अलर्ट करना है। पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पोस्ट को पढ़ा है। मामले को देखा जा रहा है।

पोस्ट से समझे जा सकते हैं  हालात: जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अधिकारियों की प्रताड़ना की वजह से पावर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता की जान जा चुकी है। आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार अधिकारियों को बचा रही है और उन्हें संरक्षण दे रही है। प्रदेश में बेहद अहम पद पर बैठे पुलिस अधिकारी द्वारा एक के बाद एक दो सोशल मीडिया पोस्ट की गई है। इससे प्रदेश में अधिकारियों द्वारा की जा रही अराजकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रदेश में आज तक इस तरीके के हालात नहीं थे। मुख्यमंत्री को ऐसे मामले में निजी रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए, जिससे किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को किसी प्रकार की समस्या न हो।

दरअसल,  हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध माैत का मामला शांत नहीं हुआ, जिसमें मृतक के परिजनों की ओर से अफसर हरिकेश मीणा और डायरेक्टर देशराज व एक अन्य निदेशक पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। मामले में एमडी सहित तीन अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही निदेशक को निलंबित किया गया है। मामले में परिजनों व भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग की है। साथ थी एफआईआर में दूसरे अधिकारी का भी नाम शामिल करने की मांग उठाई है। अब पुलिस विभाग के एक अफसर की ओर से सार्वजनिक ताैर पर प्रताड़ना के सवाल उठाए गए हैं।

राकेश प्रजापति ने संभाला पावर काॅरपोरेशन के एमडी का कार्यभार
पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का कार्यभार शुक्रवार सुबह राकेश प्रजापति ने संभाल लिया। हरिकेश मीणा को छुट्टी पर भेजने के बाद सरकार ने ऊर्जा निदेशक राकेश प्रजापति को कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सुबह प्रजापति ने बीसीएस स्थित काॅरपोरेशन के कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। काॅरपोरेशन के उच्च अधिकारियों के साथ प्रजापति ने बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक