पुलवामा: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी किए ढेर
जम्मू- कश्मीर के जिला पुलवामा के टिकन गांव में तीनों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए आतंकी अल-बदर मुजाहिदीन आतंकी संगठन के बताए जाते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने टिकेन गांव में सुबह अभियान छेड़ा।
सुरक्षा बल के जवान गांव में एक लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने स्वाचालिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि गोली लगने से एक नागरिक सादिक लोन घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर जिला पुलवामा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। तीनों आतंकियों के शव व उसके हथियारों को कब्जे में लेने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कर दिया है।


